मशहूर एक्टर विनोद खन्ना का निधन, कई महीनों से चल रहे थे बीमार
Bollywood actor Vinod Khanna passed away at 70 on Thursday morning. He was reportedly suffering from cancer.The actor had been admitted to Sir HN Reliance Foundation hospital in Mumbai since the last week of March. At that time, his elder son Rahul Khanna had stated that the actor was suffering from severe dehydration. His health became a cause of concern in the recent weeks when a photo of him looking frail and weak started doing rounds on social media and had a number of Bollywood stars and fans sending across their well wishes.
मशहूर एक्टर विनोद खन्ना का निधन, कई महीनों से चल रहे थे बीमार
विनोद खन्ना ने मुंबई के अस्पताल हरकिशन दास हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. बीते काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सेहत बिगड़ गई और इस तरह आज उनका निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता गुरुदासपुर से सांसद थे. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
उनकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी जिसमें ये अभिनेता काफी कमजोर नजर आ रहे थे.बता दें कि विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था. विनोद खन्ना की पहली फिल्म ‘मन का मीत’ थी जिसमें वो विलेन के किरदार में थे. शुरुआत में उन्हें खलनायक के रूप में पहचान मिली लेकिन फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ से ये अभिनेता स्टार बने. इस अभिनेता ने 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
ये खबर सुनने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक दिग्गज हस्तियां दुख व्यक्त कर ही हैं.
0 Response to "Famous actor Vinod Khanna passed away, sick for several months"
Post a Comment